
CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. लेकिन इसी बीच सीयूईटी यूजी को लेकर स्टूडेंट्स के बीच में कंफ्यूजन भी हो रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स एनटीए के FAQ जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में यूजीसी ने कुछ नियमों में बदलाव किया है कि जिसमें कहा गया है कि स्टूडेंट्स सीयूईटी की परीक्षा उन विषयों में भी दे सकते हैं जो 12वीं में नहीं पढ़ा था. लेकिन कंफ्यूजन ये हो रहा है कि कॉलेजों के ये नियम हैं कि एडमिशन के लिए सब्जेक्ट चुन सकते हैं जिन्होंने 12वीं में उस विषय में पढ़ाई की है.
यूनिवर्सिटी के नियम
वहीं हाल ही में इस कंफ्यूजन को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी काफी बवाल देखने को मिला था. डीयू में एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में स्टूडेंट्स काफी परेशान हो रहे थे. डीयू समेत कई यूनिवर्सिटी ने यह साफ कर दिया है कि उन्हीं सब्जेक्ट्स के लिए CUET की परीक्षा में शामिल हों जो उन्होंने 12वीं में पढ़ा था. ऐसे में छात्रों के लिए स्टूडेंट्स को सलेक्ट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी के लिए इसलिए भी आवेदन नहीं कर रहे ताकि कोई बदलाव न हो जाए.
एनटीए के FAQ के बाद होगा स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान
CUET UG की परीक्षा के लिए एनटीए ने अबतक FAQ की लिस्ट जारी नहीं की है. जबकि 2024 की FAQ लिस्ट में 127 सवालों के जवाब थे. ऐसे में स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे थे कि एनटीए इन सभी सवालों के जवाब के FAQ के जरिए जल्द ही देगा. हालांकि जिस तरह से स्टूडेंट्स अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एनटीए इस पर एक्शन जल्दी ही लेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं