CUET UG 2022: cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, CUET UG एग्जाम 4 अगस्त से शुरू

CUET UG 2022: आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर उम्मीदवार सीयूईटी यूजी जुलाई सेशन (CUET UG 2022) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

नई दिल्ली:

CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) के सेकंड फेज की परीक्षा 4 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रही है. इसके लिए एडमिट कार्ड आज, 1 अगस्त को जारी हो सकते हैं. सीयूईटी-यूजी 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (CUET UG Exam Admit Card 2022) आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर उम्मीदवार सीयूईटी यूजी जुलाई सेशन (CUET UG July Session) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि एनटीए ने इस परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप 2022 ( CUET UG Exam City Slip 2022) पहले ही जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी -यूजी परीक्षा (CUET UG Exam 2022) में इस साल 6 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. 

CUET Entrance Exam 2022: देश की बड़ी एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक

सीयूईटी अंडरग्रेजुएट की फर्स्ट फेज की परीक्षा (CUET Undergraduate First Phase) 15 जुलाई से शुरू हुई थी. इसके लिए एडमिट कार्ड (CUET admit card 2022 ) 13 जुलाई 2022 को जारी किए गए थे. वहीं एनटीए ने सभी उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी एग्जाम शेड्यूल (CUET UG 2022 Exam Schedule) व्यक्तिगत रूप से जारी किया था. सीयूईटी अंडरग्रेजुएट परीक्षा में 6.8 लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. यह देश की बड़ी एंट्रेंस परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा का आयोजन दो फेज में किया जा रहा है. पहले फेज की परीक्षा हो चुकी है और दूसरा फेज 4 अगस्त 2022 से शुरू होने जा रहा है. विज्ञान स्ट्रीम- भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के उम्मीदवारों के लिए फेज 2 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. OJEE 2022 Registration: ओडिशा जेईई के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू आज से शुरू

CUET admit card 2022: वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर जाएं और क्लिक करें.

3. यूजी पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी प्रवेश पत्र 2022 के लॉगिन पृष्ठ पर आवश्यक विवरण भरें.

4. अब आवेदन संख्या, पासवर्ड, या डीओबी जैसे मान्य क्रेडेंशियल दर्ज करने का समय आ गया है और सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड लिंक 2022 डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.आपका सीयूईटी प्रवेश पत्र 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसकी परीक्षा के दिन आवश्यकता होगी.

6.परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए CUET अंडरग्रेजुएट एडमिट कार्ड 2022 का प्रिंटआउट निकाल लें.

सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार CUET 2022 आवेदन पत्र संख्या सहित नाम, फोटो और अन्य व्यक्तिगत विवरण की जांच कर लें. यदि इसमें किसी तरह की कोई त्रुटि नजर आती है, तो उम्मीदवार एनटीए से संपर्क करें और सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड में त्रुटियों को ठीक करवा लें.

CUET UG 2022 First Phase: जुलाई में संपन्न हुई परीक्षा

बता दें कि सीयूईटी यूजी (CUET UG 2022) के फर्स्ट फेज की परीक्षा 20 जुलाई को संपन्न हुई थी. फर्स्ट फेज में हुई 76.48 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. यह परीक्षा देश के 43 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 13 राज्य विश्वविद्यालयों, 12 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 18 निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है. 

CUET UG 2022: हेल्पलाइन नंबर

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में कोई परेशानी होने पर उम्मीदवार नीच दिए गए इस नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर इस cuetug@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com