विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

CUET PG 2023 आवेदन फॉर्म में हो गई है चूक तो जल्दी करें सुधार, करेक्शन विंडो आज थोड़ी देर में हो जाएगी क्लोज

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म भरते समय कोई जानकारी गलती भर दी है, तो सतर्क हो जाएं. एनटीए आज सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद कर देगा. 

CUET PG 2023 आवेदन फॉर्म में हो गई है चूक तो जल्दी करें सुधार, करेक्शन विंडो आज थोड़ी देर में हो जाएगी क्लोज
CUET PG 2023 आवेदन फॉर्म में हो गई है चूक तो जल्दी करें सुधार
नई दिल्ली:

CUET PG 2023 application form: सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 8 मई, 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2023 के लिए करेक्शन विंडो बंद कर देगी. ऐसे में जिन छात्रों से सीयूईटी पीजी फॉर्म भरने के दौरान कोई गलती यानी गलत जानकारी भर दी गई है, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि छात्र सीयूईटी पीजी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में अपने नाम, पिता और माता के नाम में सुधार कर सकते हैं.

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित जैसी खबर को देख कर हो जाएं अलर्ट, जानें सच्चाई 

CUET PG 2023: इनमें कर सकते हैं सुधार

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के जरिए छात्र फॉर्म में पहले से दर्ज अपने नाम, माता-पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, वर्ग, पीडब्ल्यूडी  और च्वाइस ऑफ यूनिवर्सिटी में सुधार कर सकते हैं. 

सीयूईटी पीजी 2023 एग्जाम डेट

एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2023 एग्जाम का आयोजन जून महीने में किया जाना है. सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 5, 6,7,8,9,10, 11 और 12 जून को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लाखों बच्चों के भाग लेने की संभावना है. 

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित जैसी खबर को देख कर हो जाएं अलर्ट, जानें सच्चाई 

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे करेंगे सुधार | How to edit CUET PG 2023 application form

1. सबसे पहले छात्र सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'साइन इन' टैब पर क्लिक करें.

3.एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.सीयूईटी पीजी 2023 आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब जिस सेक्शन में सुधार करना है, वहां सुधार कर उम्मीदवार सबमिट टैब पर क्लिक कर दें. 

6.छात्र आवेदन फॉर्म में सुधार करने के बाद एक प्रिंटआउट जरूर निकालें. 

JEE Advanced 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो होने वाली है बंद, तुरंत इसके लिए अप्लाई करें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com