CUET PG 2023 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एजेंसी ने यह एडमिट कार्ड मंगलवार, 27 जून को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया है. जो भी छात्र इस तारीख की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ के साथ सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना होगा. यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए हैं, जो पिछली परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे.
एनटीए ने CUET PG 2023 के स्टूडेंट के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, जानिए क्या कहा?
एनटीए ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा कि यह एडमिट कार्ड 27 जून की परीक्षा के लिए है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूईटी पीजी - 2023 परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड करें.
जेईई एडवांस्ड टॉपरों के लिए खुशखबरी! IIT कानपुर टॉप 100 रैंकर्स को देगा 12-12 लाख की स्कॉलरशिप
27 जून का एग्जाम शेड्यूल
सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षाएं 5 जून से 12 जून तक चलने वाली थीं, लेकिन कैंडिडेट्स की संख्या को देखते हुए एजेंसी सीयूईटी पीजी परीक्षा तारीखों को लगातार बढ़ा रही है. आज भी सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा हो रही हैं. वहीं एनटीए ने 27 जून को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. 27 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट में हॉर्टिकल्चर, डेवलपमेंट एंड लेबर स्टडीज और दूसरे शिफ्ट में लाइफ साइंस और हिंदी की परीक्षा होगी.
NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, इन डॉक्यूमेंट्स की कर लें तैयारी
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to download CUET PG admit card 2023
- CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर कैंडिडेट्स एक्टिविटी के तहत ‘CUET PG admit card' लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
- सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं