CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( National Testing Agency) ने सोमवार देर रात अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. इस स्लिप में यूनिक डेट शीट के साथ उस शहर का नाम होता है, जो कैंडिडेट को आवंटित होता है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सिटी इंटिमेशन स्लिप सीयूईटी-यूजी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से चेक कर सकते हैं. सीयूईटी -यूजी परीक्षा के सिटी इंटिमेशन स्लिप को उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. JEE Main Result 2022: 14 टॉपरों में सबसे ज्यादा टॉपर आंध्र प्रदेश से, छात्रों को मिलें 100 में 100 अंक
एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET 2022) का नोटिफिकेशन देर रात ट्विटर पर साझा किया है. इसके मुताबिक प्रत्येक उम्मीदवार के लिए एक यूनिक डेट शीट आवश्यक है क्योंकि सभी उम्मीदवारों ने सीयूईटी-यूजी के तहत 90 विश्वविद्यालयों में 54,555 विषयों के यूनिक कॉम्बिनेशन के लिए आवेदन किया है. नोटिस के मुताबिक, 'बड़ी संख्या में विषयों को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक उम्मीदवार के लिए यूनिक डेट शीट बनाया गया है. प्रत्येक उम्मीदवार के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप में स्लॉट 1 और स्लॉट 2 में आवंटिस शहर के साथ विषय/भाषा/माध्यम से संबंधित जानकारी दी गई हैं.
इसके अतिरिक्त, एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET 2022) के फर्स्ट फेज के लिए लिए एडमिट कार्ड कल शाम 6 बजे से, यानी 12 जुलाई, 2022 से जारी करना शुरू कर देगा.
यह पहली बार है जब एनटीए सीयूईटी-यूजी 2022 (CUET 2022) आयोजित कर रहा है, जो देश के लगभग 500 शहरों और देश के बाहर 10 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. यह परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त को होने वाली है. CUET UG 2022 के लिए लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. जिनमें से 8,10,000 को चरण I आवंटित किया गया है और 6,80,000 को CUET-UG 2022 परीक्षा के चरण II में लिया गया है.
CUET(UG) 2022- INTIMATION OF CITIES OF EXAM pic.twitter.com/azRHy1vD7B
— National Testing Agency (@DG_NTA) July 11, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं