CTET Admit Card 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा के लिए प्री-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीबीएसई सीटीईटी प्री-एडमिट कार्ड में एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी की डिटेल है. जो उम्मीदवार सीटीईटी अगस्त 2023 परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बता दें कि यह सीटीईटी एडमिट कार्ड नहीं है. यह प्री-एडमिट कार्ड है जो उम्मीदवारों को एग्जाम डे और एग्जाम सिटी की जानकारी देने के लिए है. सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक सीटीईटी एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
वहीं ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड , उन्हें आवंटित एग्जाम सिटी डिटेल के साथ सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं.
सीटीईटी परीक्षा 2023
सीटीईटी 2023 की परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑफलाइन, पेन एंड पेपर मोड में ली जाएगी. इस साल 35 लाख उम्मीदवारों ने सीटीईटी 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. सीबीएसई हर साल दो बार सीटईटी परीक्षा का आयोजन करती है. पहली बार परीक्षा जुलाई महीने में जबकि दूसरी बार दिसंबर में आयोजित की जाती है. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को देशभर के सेंट्रल स्कूल, नवोदय स्कूल और आर्मी स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलता है.
सीटीईटी में दो पेपर
सीटीईटी के पेपर-1 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे. वहीं पेपर-2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होंगे.
सीबीएसई सीटीईटी प्री-एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download CBSE CTET 2023 Pre-Admit Card
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर “View Date & City (Pre Admit Card) for CTET Aug-2023” लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
इसे चेक कर डाउनलोड कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं