CTET Admit Card 2024 Updates: रविवार, 7 जुलाई को सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है,जिसके लिए एडमिट कार्ड आज जारी किया जा सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी 3 जुलाई को सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर सकता है. खबरों की मानें तो सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड आज दोपहर या शाम तक जारी कर दिया जाएगा. सीबीएसी बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.
सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होने वाली है और एडमिट कार्ड परीक्षा से 2-3 दिन पहले जारी किया जाता है. ऐसे में उम्मीद है कि सीटीईटी एडमिट कार्ड आज-कल में जारी कर दिया जाए. हालांकि सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 की संभावित तिथि 5 जुलाई 2024 को या उससे पहले है. सीबीएसई ने 24 जून 2024 को सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी की थी.
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. हर साल यह परीक्षा होती है. आने वाले रविवार को यह परीक्षा देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र को लेकर जाना होगा. बता दें कि यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक. दोनों ही शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा.
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CBSE CTET Admit Card 2024
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें.
इसके बाद अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और प्रदर्शित सुरक्षा पिन प्रदान करें.
ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं