CSIR UGC NET Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि सीएसआईआर नेट परीक्षा के रिजल्ट में अभी समय है. सीएसआईआर नेट (CSIR NET) परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी. लेकिन असम और मेघालय के स्टूडेंट्स के लिए ये परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी और यही कारण है कि रिजल्ट में अभी समय लगेगा. सीएसआईआर नेट परीक्षा की आंसर-की भी अभी जारी नहीं की गई है. पहले इस परीक्षा की आंसर-की जारी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का समय मिलेगा. जिसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी और अंत में परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
CSIR UGC NET Result 2019 इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: सीएसआईआर नेट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5: आप रिजल्ट का प्रिंट ले सकेंगे.
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा की तरह सीएसआईआर नेट परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित की जाती है. पिछली साल हुई परीक्षा में कुल 3690 अभ्यर्थियों ने लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि 2150 अभ्यर्थियों नेजूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालीफाई किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं