CSIR NET Result 2019: सीएसआईआर नेट परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा की फाइनल आंसर-की (CSIR NET Final Answer Key) जारी हो चुकी है ऐसे में रिजल्ट (CSIR NET Result) के लिए अब उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. CSIR NET परीक्षा का रिजल्ट CSIR NTA की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 दिसंबर को सीएसआईआरनेट परीक्षा आयोजित की थी. हालांकि, असम और मेघालय में परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी. CSIR नेट परीक्षा के लिए करीब 3 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. एनटीए के मुताबिक इस परीक्षा की पहली शिफ्ट में 80.17 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जबकि दूसरी शिफ्ट में 81.29 फीसदी उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
CSIR UGC NET Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट की तरह हर सीएसआईआर नेट परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित करती है. एक बार परीक्षा जून और दूसरी बार दिसंबर में आयोजित की जाती है. सीएसआईआर नेट के माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरर के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता की जांच की जाती है. सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार रासायनिक विज्ञान, वायुमंडलीय, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि संबंधित क्षेत्रों में लेक्चररशिप कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं