ICSI Postponed CS June 2020 Exam: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देश में लगातार सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं. अब इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून के महीने में होने वाला सीएस एग्जाम (CS Exam) स्थगित कर दिया है. अब ये एग्जाम जुलाई के महीने में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि सीएस एग्जाम (CS Exam) पहले 1 जून से 10 जून के बीच आयोजित किया जाना था, लेकिन अब ये एग्जाम 6 जुलाई से आयोजित किया जाएगा. एग्जाम का पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
ICSI द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है, "कोविड-19 की वजह से देश में पनपे हालात और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने 1 जून से 10 जून तक आयोजित होने वाले एग्जामिनेशन जून 2020 सत्र, फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव एंड प्रोफेशनल प्रोग्राम और पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन (PMQ) को स्थगित करने का फैसला किया है."
ICSI फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. इससे पहले, कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के लिए शेड्यूल 6 जून और 7 जून तय किया गया था. एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
बता दें कि कुछ समय पहले ICSI ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि जून में होने वाला CS एग्जाम अपने तय शेड्यूल पर ही आयोजित किया जाएगा. CS June 2020 एग्जाम अपने शेड्यूल के मुताबिक 1 जून से आयोजित होगा. इस घोषणा के साथ इसी के साथ ICSI ने CS June 2020 एग्जाम के लिए एप्लिकेशन विंडो को दोबारा से खोल दी थी. लेकिन अब ये एग्जाम स्थगित कर दिया गया है.
वहीं, जिन उम्मीदवारों ने सीएस जून एग्जाम 2020 के लिए आवेदन किया है, वे 1 मई तक परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. प्रति बदलाव के लिए स्टूडेंट्स को 250 रुपये जमा करने होंगे. स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से राशि जमा करा सकते हैं. इस राशि को केनरा बैंक के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं