विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

सीआरपीएफ ने शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए शुरू की एफडी योजना

सीआरपीएफ ने शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए शुरू की एफडी योजना
सीआरपीएफ
नयी दिल्ली: देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ ने अपने शहीदों के बच्चों को स्कूली शिक्षा में मदद के लिए उनकी खातिर सावधि-जमा योजना शुरू की है। इसके अलावा उन्हें पेशेवर पाठ्यक्रमों में पढ़ाई के लिए भी पैसे से मदद की जाएगी।

बल के फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने हाल ही में 182 ऐसे बच्चों को 20.20 हजार रूपए की एफडी के प्रमाणपत्र सौंपे जिनके अभिभावकों (मुख्य रूप से पिता) की नक्सल विरोधी अभियान या उग्रवादियों के खिलाफ अभियान आदि के दौरान मौत हो गयी।
school education
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफडी उन बच्चों को दिए जाएंगे जो पहली से दसवीं कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और इन एफडी की परिपक्वता अवधि इस प्रकार निर्धारित की गयी है कि जब बच्चे 18 साल के हो जाएंगे तो उन्हें यह राशि मिल सकेगी।

इसके अलावा उच्चतर पेशेवर पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को 30 हजार रूपए का चैक दिया जाएगा।

बल ने एक नयी योजना ‘‘मुस्कान’’ की भी शुरूआत की है जिसके तहत 50 प्रतिशत से ज्यादा अशक्ता वाले बच्चों को व्हीलचेयर मुहैया कराए जाते हैं।

बल के प्रमुख प्रकाश मिश्रा की पत्नी और एसोसिएशन की अध्यक्ष संध्या मिश्रा ने इन योजनाओं की शुरूआत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
School Education, Children Of Crpf Martyrs, Paramilitary Force, CRPF, Fixed-deposit Scheme, अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ, शहीद, स्कूली शिक्षा, सावधि जमा योजना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com