कोरोना वायरस महामारी का प्रसार बढ़ने के कारण जम्मू और कश्मीर सरकार ने 15 मई तक केंद्र शासित प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है.
रविवार को जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड को लेकर रिव्यू किया. जिसके बाद इस तरह के फैसले पर विचार किया गया. सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 15 मई तक बंद रहने को कहा गया है.
इससे पहले, जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द करने और CBSE की तरह कक्षा 12वीं परीक्षाओं को स्थगित करने के अपने निर्णय की घोषणा की थी.
कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थिति के आकलन के आधार पर आयोजित की जाएगी, जो एक महीने बाद यानी 15 मई को आयोजित की जाएगी. यह घोषणा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) के कार्यालय के ट्विटर हैंडल के माध्यम से की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं