School Reopening News: पुणे शहर के सभी स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. पहले पुणे में सभी स्कूल 23 नवंबर से फिर से खुलने वाले थे, लेकिन अब स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. मेयर मुरलीधर मोहोल (Mayor Muralidhar Mohol) ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. साथ में यह भी बताया कि 13 दिसंबर को समीक्षा बैठक के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय लिया जाएगा.
मेयर मुरलीधर ने जानकारी दी कि कोरोनावायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों से सलाह करने के बाद स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है.
नासिक के स्कूल भी रहेंगे बंद
नासिक के छात्रों को स्कूलों में दोबारा जाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. वरिष्ठ एनसीपी नेता और जिला संरक्षक मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने रविवार को बताया कि कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण नासिक में स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं