Karnataka Colleges Reopen: कर्नाटक में कोरोनावायरस महामारी के चलते महीनों से बंद कॉलेज राज्यभर में मंगलवार को फिर से खोले गए. हालांकि, इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन किया गया. कॉलेज खोलने से पहले प्रत्येक छात्र को RT-PCR टेस्ट कराने के लिए कहा गया और उन्हें कॉलेज में तभी आने की इजाज़त दी गई, जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
सेंट जोसेफ कॉलेज की एक छात्रा रितिका ने कहा, "ज्वॉइन करने से पहले हमें COVID-19 टेस्ट का रिजल्ट सबमिट करना था. हमें कुछ निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था. मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन थोड़ा तनाव भी है. ”
कर्नाटक के सेंट जोसेफ कॉलेज ने परीक्षाएं आयोजित करना भी शुरू कर दिया है और छात्र अब अपने घरों से वापस आ रहे हैं.
एक अन्य छात्र ने कहा, "मैं खुश हूं लेकिन तनाव में भी हूं. कक्षाओं के ऑनलाइन शेड्यूलिंग में एडजस्ट होने में हमें बहुत समय लगा. मुझे नहीं पता कि मैं परीक्षाओं के लिए तैयार हूं या नहीं, लेकिन मैं अच्छे की उम्मीद करती हूं."
बता दें कि विश्वविद्यालय के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन अनिवार्य है. छात्रों को मास्क पहनने और कॉलेज परिसर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं