कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. इसी के साथ सरकार ने ऐलान किया है कि 10 जून तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र ने भी लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
कोरोनावायरस के प्रकोप को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म होना है. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके मद्देनजर कई राज्यों की सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
सबसे पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने राज्य में लगे लॉकडाउन (Lockdown in India) को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया था. लॉकडाउन के साथ ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज को 17 जून तक बंद रखने का आदेश भी दिया था. यानी ओडिशा में भी सभी स्कूल और कॉलेज 17 जून तक बंद रहेंगे.
इसके अलावा कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने भी राज्य में 1 मई तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इसी के साथ पंजाब सरकार ने सभी स्कूलों में 11 अप्रैल से 10 मई तक के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान भी कर दिया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में समर वेकेशन यानी गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले करने का फैसला किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं