विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2022

CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड करें 

CLAT 2023 का आयोजन इस महीने की 18 तारीख को होना है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए क्लैट एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. क्लैट 2023 एडमिट कार्ड (CLAT 2023 Admit Card) को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड करें 
CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड करें 
नई दिल्ली:

CLAT 2023 Admit Card: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आज, 6 दिसंबर 2022 को जारी करेगा. क्लैट 2023 परीक्षा (CLAT 2023 exam) में भाग लेने वाले उम्मीदवार क्लैट 2023 एडमिट कार्ड (CLAT 2023 Admit Card) को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. CLAT 2023 का आयोजन इस महीने की 18 तारीख को होना है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए क्लैट एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. छात्र क्लैट एडमिट कार्ड को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC CHSL Exam 2022: एसएससी सीएचएसएल का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, ssc.nic.in से कर सकेंगे Apply  

क्लैट 2023 एडमिट कार्ड (CLAT admit card) डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. ऐसा करने के साथ ही क्लैट 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा. अब इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए संभाल कर रख लें. 

KVS Recruitment 2022: केवी में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

क्लैट हॉल टिकट (CLAT hall ticket) में छात्र का नाम, पर्सनल डिटेल, एग्जाम सेंटर, सिटी डिटेल सहित अन्य जानकारियां दर्ज हैं. क्लैट 2023 का आयोजन लॉ के अंडरग्रेजुएट और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. क्लैट यूजी पेपर में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, वहीं पीजी पेपर में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां मिलेगा Direct Link 

क्लैट 2023 परीक्षा वाले दिन ही क्लैट 2023 प्रोविजनल आंसर-की (CLAT 2023 Answer Key)जारी किया जाएगा. वहीं फाइनल आंसर-की 26 दिसंबर को आएगा. क्लैट 2023 रिजल्ट (CLAT 2023 Result) और क्लैट 2023 रैंक कार्ड (CLAT 2023 Rank Card) की घोषणा इस महीने के अंत तक की जाएगी. CLAT देश में 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com