कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा क्लैट परीक्षा (CLAT Exam) LLB और LLB कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को देश की 21 यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है. क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 है. ये परीक्षा 10 मई 2020 को आयोजित की जाएगी.
यूजी प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास LLB की डिग्री होनी चाहिए. दोनों ही कोर्स में आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है.
क्लैट परीक्षा (CLAT 2020 Exam) का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. यूजी प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा में 150 सवाल और पीजी प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा में 100 सवाल होंगे. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
बता दें कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट स्तर की प्रवेश परीक्षा में सवाल पूछे जाने के तरीके में बदलाव करने का फैसला लिया है. कंसोर्टियम ने कहा कि अगले साल परीक्षा में कंप्रिहैनसन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल क्वांटिटेटिव टेकनीक, अंग्रेजी, समसामयिक मुद्दों व रीजनिंग से पूछे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं