देश भर में 18 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आयोजित होने वाले क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आज एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इस साल क्लैट की परीक्षा का आयोजन 14 मई को हो रहा है. परीक्षा में अब अधिक समय नहीं है.
इस साल क्लैट परीक्षा पटना चाणक्य नेश्नल लॉ युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई है. क्लैट यूजी यानी अंडर ग्रेजुएट और जीपी यानी पोस्ट ग्रेजुएट दोनों के लिए ही किया जाता है.
आपका एडमिट कार्ड आपको बाय पोस्ट भेजा जाएगा. अगर आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं. परीक्षा वाले दिन अपने साथ अपने पहचान पत्र भी ले जाएं. जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदी. इससे आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.इसे डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं- Clat.ac.in
AP EAMCET 2017 का एडमिट कार्ड जारी
क्लैट परीक्षा के बारे में
क्लैट के जरिए देश की बेहतर लॉ युनिवर्सिटीज में दाखिला लिया जा सकता है. बारहवीं के बाद लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए हर छात्र को क्लैट देना होता है. देश की 18 बड़ी लॉ युनिवर्सिटीज दाखिले से पहले क्लैट का आयोजन करती हैं. कुछ युनिवर्सिटी ऐसी भी हैं, जो क्लैट के अलावा अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करती हैं.
कैसे करें तैयारी
क्लैट की तैयारी करते समय इस बाता का ध्यान रहे कि बसेसिक फांडोमेंटल स्पष्ट होने चाहिए. अगर आप भारतीय संविधान को अच्छी तरह समझ जाएंगे, तो यह आपके हित में होगा. पूरी तैयारी के बाद कोशिश करें की इससे पहले के सभी पेपरों को आप खुद सॉल्व करें. पेपर को हल करने के बाद किसी दूसरे साथी से जो कि क्लैट की तैयारी कर रहा हो इसे चैक कराएं. इसके अलावा मेंटल एबिलिटी भी काफी मायने रखती है.
करियर से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं