प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
CISCE (काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) 10वीं यानी ICSE और 12वीं यानी ISC के नतीजे 14 मई को घोषित कर देगा. छात्र दोपहर 3 बजे के बाद रिजल्ट देख सकते हैं. CISCE के अधिकारियों के मुताबिक छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाकर ऑलनाइन रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है. छात्रों को मैसेज भी भेजा जाएगा. दूसरी तरफ, स्कूल करियर पोर्टल के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार बोर्ड ने हेल्प डेस्क की भी स्थापना की है. अगर किसी स्कूल को रिजल्ट में कोई दिक्कत है तो वह ciscehelpdesk@orioninc.com पर ई-मेल कर सकता है या 022-67226106 पर बात की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : ISC, ICSE एग्जामिनेशन के लिए घटाए गए पासिंग मार्क्स
5 सिंपल स्टेप में देखें रिजल्ट :
1 - सबसे पहले सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org को खोलें और 'रिजल्ट 2018' के लिंक पर क्लिक करें
2 - कोर्स ऑप्शन में से ICSE या ISC या चुनें
3 - इसके बाद अपना यूनिक आईडी नंबर, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरें
4 - इसके बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा
5 - प्रिंट आउट या सेव के लिए स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों का चुनाव करें
इस फॉर्मेट में दिखेगा रिजल्ट :
SHASHANK TIWARI ENG-98, HIN-87, HCG-95, MAT-98, SCI-90, CTA-100, SUPW-A, PCA
यह भी पढ़ें : CISCE ICSE, ISC Results 2017: आईसीएसई, आईएससी के परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारी
यह भी पढ़ें : ISC, ICSE एग्जामिनेशन के लिए घटाए गए पासिंग मार्क्स
5 सिंपल स्टेप में देखें रिजल्ट :
1 - सबसे पहले सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org को खोलें और 'रिजल्ट 2018' के लिंक पर क्लिक करें
2 - कोर्स ऑप्शन में से ICSE या ISC या चुनें
3 - इसके बाद अपना यूनिक आईडी नंबर, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरें
4 - इसके बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा
5 - प्रिंट आउट या सेव के लिए स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों का चुनाव करें
इस फॉर्मेट में दिखेगा रिजल्ट :
SHASHANK TIWARI ENG-98, HIN-87, HCG-95, MAT-98, SCI-90, CTA-100, SUPW-A, PCA
यह भी पढ़ें : CISCE ICSE, ISC Results 2017: आईसीएसई, आईएससी के परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं