प्रतिकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई ( ICSE)10वीं और आईएससी ( ISC) 12वीं की सेमेस्टर वन परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. ये परीक्षाएं क्रमश: 29 और 22 नवंबर से शुरू होंगी. सीआईएससीई ने गाइडलाइन में कहा है कि क्वालिफाई करने के लिए छात्रों को दोनों टर्म की परीक्षाओं में शामिल होना जरूरी है.
छात्रों को इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन
- आईसीएसई क्लास 10 वीं और आईएससी क्लास 12 वीं के छात्रों को एक ही विषय पर दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए शामिल होना होगा
- सेमेस्टर 1 की परीक्षा के लिए छात्र एडमिट कार्ड अपने स्कूल से ले सकते हैं
- छात्रों को सलाह है कि वे प्रश्न पत्र में लिखित प्रश्नों का ही उत्तर दें
- स्टूडेंट्स को पेपर कम आंसर बुकलेट के ऊपर दी गई जगह में यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर लिखना होगा
- उत्तर पुस्तिका में दिये गये स्थान पर ही छात्र अपने साइन करें.
- प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका में केवल काली/नीली स्याही के पेन का ही इस्तेमाल करना होगा
साल 2022 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए काउंसिल एक अलग तरीका अपनाएगी. एकेडमिक सत्र को दो सेमेस्टर में बांटा गया है. हर सेमेस्टर में लगभग 50 प्रतिशत सिलेबस को शामिल किया गया है. टर्म 1 की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं