विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

CISCE बोर्ड ने ICSE-ISC में पासिंग मार्क्स को लेकर किया बड़ा बदलाव, पढ़िए कब से लागू होगा नया नियम 

नए बदलाव वर्ष 2019 में होने वाली परीक्षाओं में लागू होंगे, 09वीं और 11वीं कक्षा को लेकर भी हुए बदलाव

CISCE बोर्ड ने ICSE-ISC में पासिंग मार्क्स को लेकर किया बड़ा बदलाव, पढ़िए कब से लागू होगा नया नियम 
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: CISCE बोर्ड ने ICSE-ISC में विभिन्न विषय के पासिंग मार्क्स को लेकर मंगलवार को बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव अगले सत्र यानी वर्ष 2019 से लागू होंगे. बोर्ड ने यह बदलाव पिछले दिनों मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ हुई बैठक के बाद किया है. नए बदलाव के तहत अब दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बोर्ड में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 और 35 फीसदी अंक लाने होंगे. पहले उन्हें 35 और 40 फीसदी अंक लाना होता था.

यह भी पढ़ें: CISCE के स्‍कूलों में 8वीं और 10वीं कक्षा में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने यह बदलाव मंत्रालय के उस सुझाव को ध्यान में रखते हुए किया, जिसके तहत देशभर के बोर्ड में पासिंग मार्क्स एक रखने को कहा गया. बोर्ड ने सभी स्कूलों को इंटरनल परीक्षाओं में भी यह बदलाव लागू करने को कहा है.

VIDEO: बिहार टॉपर गणेश के रिजल्ट को लेकर हुआ बवाल


इसके साथ ही अब 09वीं और 11वीं कक्षा के विषयों में भी पासिंग मार्क्स 33 और 35 फीसदी कर दिया है. बोर्ड के अनुसार नए बदलाव 2019 में होने वाली परीक्षाओं में लागू होंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com