ICSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बाद सीआईएससीई बोर्ड की परीक्षाएं भी आज से शुरू हो रही हैं. काउंसिल फॉर द इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), आज यानी 21 फरवरी से आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू कर रहा है. सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी. केंद्र सरकार के साथ एमएसपी या न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सहमित नहीं बनने के बाद किसान आज फिर से दिल्ली कूच (Farmer's Delhi March) की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह बोर्ड परीक्षा में टाइम से पहुंचने के लिए घर से पहलें पहुंचें.
इंग्लिश का पेपर आज
सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों का पहले दिन इंग्लिश लिटरेचर - इंग्लिश पेपर 1 का पेपर है. सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा एक ही पाली में होगी. आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक खत्म होगी.
28 मार्च तक चलेगी परीक्षा
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो रही है, जो 28 मार्च 2024 तक चलेगी. 28 मार्च को आर्ट पेपर 4 (एप्लाइड आर्ट) के साथ कक्षा 10वीं यानी आईसीएसई परीक्षा समाप्त होगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे है और परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी.
ICSE Board Exam 2024: छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रों को निर्धारित समय से पांच मिनट पहले परीक्षा हॉल में अपनी सीट ले लेनी होगी.
प्रश्नों को पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
मेन आंसर शीट के टॉप पर छात्रों को अपनी सिग्नेचर करने होंगे.
शीट के टॉप पर छात्र अपनी यूआईडी, इंडे नंबर और विषय स्पष्ट रूप से लिखें.
छात्र प्रश्नों के आंसर लिखने के लिए काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन या फाउंटेन पेन का प्रयोग करें.
छात्र जरूरी विषयों के लिए गणितीय और ड्राइंग उपकरण और रंगीन पेंसिल ले जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं