Odisha 12th Science Result 2020: काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा ने प्लस 2 यानी 12वीं क्लास का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जारी किया गया है. इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम में 70.21% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.ओडिशा बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की थीं, हालांकि कोरोनावायरस के चलते जो परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं उन्हें बोर्ड ने बाद में कैंसिल कर दिया था. इसी के साथ बोर्ड ने घोषणा की थी कि जो पेपर नहीं हो पाए हैं उनमें छात्रों को एवरेज मार्क्स दिए जाएंगे. इस साल ओडिशा में +2 परीक्षा में 98,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
CHSE Odisha +2 Science Result 2020: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर भरें.
- अब सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट कर दें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
प्राइवेट पोर्टल से भी देख सकते हैं रिजल्ट
ओडिशा प्लस 2 साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कुछ प्राइवेट वेबसाइट जैसे 'examresult.net' और 'indiaresults.com' से भी देखा जा सकता है. हालांकि, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे प्राइवेट वेबसाइट से रिजल्ट देखने के बाद एक बार आधिकारिक वेबसाइट से जरूर चेक कर लें.
ओडिशा बोर्ड को अभी 12वीं क्लास का आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करना है. इस साल कुल 2,18, 800 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे. 98,536 साइंस स्ट्रीम में और 25,770 कॉमर्स स्ट्रीम में शामिल हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं