विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

बिहार की छोटी कुमारी सिंह बनी दुनिया भर के लिए मिसाल, इस काम के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

बीते तीन साल से गांव में गरीब और अति पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए काम कर रही थी छोटी

बिहार की छोटी कुमारी सिंह बनी दुनिया भर के लिए मिसाल, इस काम के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: बिहार के भोजपुर जिले की रहने वाली छोटी कुमारी सिंह दुनिया भर के लिए एक मिसाल बन गई हैं. उन्हें उनके बेहतरीन काम के लिए स्विट्जरलैंड बेस्ड वुमन्स वर्ल्ड समिट फाउंडेशन की तरफ से वुमेन्स क्रिएटिविटी इन रुरल लाइफ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान अपने इलाके में मुसहर जाति जैसे अति पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने के लिए दिया गया है. छोटी ने 2014 में अपने गांव रतनापुर से इस काम की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया को 'यूनिवर्सिटी ऑफ द नेशन' के अवार्ड से नवाजा गया

छोटी के अनुसार उन्हें ऐसे बच्चों को पढ़ाने की प्रेरणा उनकी आध्यात्म गुरु के पास जाने से मिली. वह चाहती है कि देश भर में 101 ऐसे गांव के बच्चों को वह शिक्षित कर पाए. छोटी इस सम्मान को पाने वाली  सबसे युवा कैंडिडेट हैं. छोटी अपने इलाके में यह काम उन वर्ग के बच्चों के लिए भी करती हैं जिनके अभिभावक के पास जमीन तक नहीं है और सिर्फ मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करते हैं. उन्होंने इस प्रोग्राम के शुरुआत में उन बच्चों को फ्री में ट्यूशन देना शुरू किया था जो स्कूल से आने के बाद यूं ही घूमा करते थे.

यह भी पढ़ें: 'दंगल' ने जीता आक्टा में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का अवॉर्ड

बच्चों को पढ़ाते हुए छोटी ने उनके अभिभावकों को भी अपने साथ शामिल किया. उसने सभी को प्रेरित किया कि वह हर महीनें में कम से कम 20 रुपये की सेविंग करें. बाद में उसने यह पैसा कॉमन बैंक में जमा कराना शुरू किया. इससे जब गांव वालों को फायदा होना शुरू हुआ तो उन्होंने छोटी के पास आसपास के गांवों की महिलाओं को भी भेजना शुरू किया. इसके साथ ही आसपास के गांव के बच्चे और बच्चियां भी उसके पास पढ़ने आने लगे.

VIDEO: रवीश कुमार को मिला रामनाथ गोयनका सम्मान


देखते ही देखते 100 बच्चों से शुरू किया गया ट्यूशन 1000 बच्चों से ज्यादा का हो गया. बाद में छोटी ने अपनी मदद से गांव के लोगों के लिए हैंड पंप और शौचालय भी बनवाए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
बिहार की छोटी कुमारी सिंह बनी दुनिया भर के लिए मिसाल, इस काम के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com