विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

आदिवासी युवाओं के लिए CHiPS का फ्री IT कोर्स

आदिवासी युवाओं के लिए CHiPS का फ्री IT कोर्स
आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों के लिए अच्छी खबर
Education Result
रायपुर: छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रोमोशन सोसाइटी (सीएचआईपीएस) उग्रवाद प्रभावित राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति (एसटी) के युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण परियोजना चला रही है।

सीएचआईपीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया , ‘‘छत्तीसगढ़ में एसटी युवाओं को आईटी स्किल्स में क्षमता निर्माण के लिये यह योजना पिछड़े इलाकों के एसटी छात्रों के पशिक्षण पर केंद्रित है जहां बुनियादी ढांचे और ट्रेनिंग सुविधाओं की कमी है।’’ उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का मकसद आईटी क्षेत्रों में कारोबार स्थापित करने के लिए एसटी समुदाय के सदस्यों में भरोसा बहाल कराना है ।

सीएचआईपीएस सेंटर फॉर एडवांस कंप्यूटिंग (सीडीएसी), चेन्नई की मदद से केंद्र का इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी विभाग प्रायोजित इस परियोजना को लागू कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chhattisgarh Infotech Promotion Society, CHiPS, Computer Training Project, Scheduled Caste, ST Youth, Tribal Youth, आदिवासी युवा, फ्री आईटी कोर्स, छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रोमोशन सोसाइटी, सीएचआईपीएस