CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, 4 लाख से अधिक छात्र कर रहे इंतजार

CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) आज दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम घोषित करेगा.

CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, 4 लाख से अधिक छात्र कर रहे इंतजार

CGBSE 10th Result 2021: 4 लाख से अधिक छात्रों के लिए आज इस समय जारी होगा 10वीं का रिजल्ट.

नई दिल्ली:

CGBSE 10th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) आज दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम घोषित करेगा. स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे. राज्य के लगभग 4.61 लाख छात्र कक्षा 10वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. CGBSE 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड इस वर्ष कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर पाया है. बोर्ड द्वारा अपनाई गई वैकल्पिक पद्धति के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया गया है. बता दें कि कक्षा 10वीं के छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर अंक दिए गए हैं.

CGBSE के सचिव वीके गोयल ने पहले कहा था, "जिन छात्रों ने आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं किए या उनका असाइनमेंट कार्य अभी भी पेंडिंग है, ऐसे छात्रों को पासिंग मार्क्स दिए जाएंगे. अगर कोई छात्र दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो उन्हें कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने के बाद बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों को बिना परीक्षा के पदोन्नत कर दिया था. वहीं, कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं.