विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2017

पक्षकारों से चर्चा के बगैर समय से पहले नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं: CBSE

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं लगभग एक महीने पहले करवाने के विचार का अध्ययन करने की योजना बनाई थी जिस पर विभिन्न स्कूलों ने चिंता जताई थी, उन्हीं चिंताओं के मद्देनजर यह बयान आया है.

पक्षकारों से चर्चा के बगैर समय से पहले नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं: CBSE
सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों समेत विभिन्न पक्षकारों के साथ चर्चा के बगैर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं समय से पहले करवाने पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं लगभग एक महीने पहले करवाने के विचार का अध्ययन करने की योजना बनाई थी जिस पर विभिन्न स्कूलों ने चिंता जताई थी, उन्हीं चिंताओं के मद्देनजर यह बयान आया है.

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, उद्देश्य यह है कि मूल्यांकन और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए अधिक समय मिल सके. हालांकि सभी पक्षकारों से बातचीत के बगैर परीक्षाएं समयपूर्व करवाने पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को समयपूर्व फरवरी में करवाने पर विचार कर रहा है, वर्तमान में परीक्षाएं मार्च माह में होती हैं.

यह विचार खराब आकलन की शिकायतों के बाद आया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Central Board Of Secondary Education, CBSE, Class 10 Exam, Class 12 Exam, Board Exam Schedule, सीबीएसई, दसवीं बोर्ड परीक्षा, बारहवीं बोर्ड परीक्षा