अगले साल से आंसर-शीट के री-इवेल्यूएशन की व्यवस्था खत्म करेगी सीबीएसई

अगले साल से आंसर-शीट के री-इवेल्यूएशन की व्यवस्था खत्म करेगी सीबीएसई

नयी दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2017 से उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के प्रावधान को बंद करने का निर्णय किया है।

अधिकारियों ने कहा कि हालांकि कुछ उचित मामलों के संदर्भ में कोई व्यवस्था बनायी जायेगी ।

सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों ने संवाददाताओं को बताया कि 2014 के बाद से 12वीं कक्षा के लिए 10 विषयों में उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन होता था।

उन्होंने कहा कि हालांकि पूनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 1.8 प्रतिशत थी और इसका फायदा उठाने वाले काफी कम थे ।

अधिकारी ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था को खत्म करने का निर्णय किया है।

सीबीएसई के अध्यक्ष आर के चतुर्वेदी ने कहा कि बोर्ड के संचालक मंडल ने पूनर्मूल्यांकन को समाप्त करने के निर्णय को मंजूरी दे दी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com