अंक पत्र पर कृपांक का विवरण नहीं देगा सीबीएसई
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                दिल्ली: 
                                        सीबीएसई बोर्ड ने मार्कशीट क पत्र पर ग्रेस मार्क्स का विवरण नहीं देने का फैसला किया है. वैसे छात्र जिन्हें परीक्षा उतीर्ण करने के लिए महज एक या दो अंक की जरूरत थी और ये अंक ग्रेस मार्क्स के तौर पर प्रदान कर उन्हें पास कर दिया गया है, उनके मार्कशीटों पर अब ग्रेस मार्क्स का उल्लेख नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले महीने मॉडरेशन नीति को खत्म करने के अलावा मार्कशीट पर ग्रेस मार्क्स का उल्लेख करने का फैसला किया था.
बहरहाल, इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद बोर्ड ने मॉडरेशन नीति को जारी रखने का फैसला किया था और इसके साथ ही सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स के उल्लेख को लेकर अपने फैसले को वापस ले लिया था. सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पहले की ही तरह हमने मार्कशीट पर ग्रेस मार्क्स का विवरण नहीं देने का फैसला किया है.’
कुछ राज्यों ने इस फैसले के समय को लेकर आशंका जताया था जिसमें उनका कहना था कि इससे छात्रों का मनोबल गिरने के साथ ही करियर भी प्रभावित हो सकता है, तो वहीं दूसरे पक्षों ने यह तर्क दिया था कि यह उन छात्रों के साथ अनुचित होगा जिन्होंने बिना ग्रेस मार्क्स के परीक्षा उतीर्ण किया है. बोर्ड ने रविवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                बहरहाल, इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के दखल के बाद बोर्ड ने मॉडरेशन नीति को जारी रखने का फैसला किया था और इसके साथ ही सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स के उल्लेख को लेकर अपने फैसले को वापस ले लिया था. सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पहले की ही तरह हमने मार्कशीट पर ग्रेस मार्क्स का विवरण नहीं देने का फैसला किया है.’
कुछ राज्यों ने इस फैसले के समय को लेकर आशंका जताया था जिसमें उनका कहना था कि इससे छात्रों का मनोबल गिरने के साथ ही करियर भी प्रभावित हो सकता है, तो वहीं दूसरे पक्षों ने यह तर्क दिया था कि यह उन छात्रों के साथ अनुचित होगा जिन्होंने बिना ग्रेस मार्क्स के परीक्षा उतीर्ण किया है. बोर्ड ने रविवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        CBSE, Cbse Board, Alms, Cbse Result, CBSE Result 2017, Delhi High Court, High Court, 12 Result, दिल्ली उच्च न्न्यायालय