विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

Kerala Floods: CBSE ने केरल के बाढ़ पीड़ित स्टूडेंट्स की इस तरह की मदद

CBSE ने कहा, ''जिन स्टूडेंट्स की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट बाढ़ में खराब या खो गए हैं, उन सभी स्टू़डेंट्स को डिजिटल डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे.''

Kerala Floods: CBSE ने केरल के बाढ़ पीड़ित स्टूडेंट्स की इस तरह की मदद
CBSE Board: केरल में 1 हजार 300 से ज्यादा स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड हैं.
नई दिल्ली: केरल में बाढ़ (Keral Floods) से मची तबाही में जिन स्टूडेंट्स के डाक्यूमेंट्स बह गए हैं, उनकी सीबीएसई बोर्ड (CBSE) मदद करेगा. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज जारी की है. सीबीएसई ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स (Kerala students) की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और पास सर्टिफिकेट बाढ़ में खराब या खो गए हैं, उन सभी स्टू़डेंट्स को डिजिटल डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे. केरल में 1 हजार 300 से ज्यादा स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड हैं. बोर्ड एग्जाम के डॉक्यूमेंट्स उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए बहुत काम आते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को डिजिटल डॉक्यूमेंट्स की सुविधा देना सीबीएसई का सराहनीय फैसला है.

सीबीएसई ने डिजिटल कोष 'परिणाम मंजुषा' तैयार किया है. 'परिणाम मंजुषा' DigiLocker ऐप से जुड़ा है. स्टूडेंट्स (Kerala students) अपने डॉक्यूमेंट्स DigiLocker की वेबसाइट और App पर लॉग इन कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड साल 2016 से 2018 तक के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के Parinam Manjusha/DigiLocker लॉग इन आईडी और पासवर्ड उनके मोबाइल नंबर पर भेजेगा.

UGC ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के 21 कॉलेजों को भेजा नोटिस, कहा- नहीं किया ये काम तो रोक दी जाएगी ग्रांट

2004-2015 और 2016 से 2018 के बीच पास होने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हैं. वे सीध वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड को लिंक कर अपने डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे.

VIDEO: शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर हम कितने गंभीर?
 
करियर से संबंधित अन्य खबरें
SBI PO Mains Result 2018: जारी हुआ पीओ की मेन्स परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
BSEB OFSS 2nd Merit List: जारी हुई दूसरी मेरिट लिस्ट, जानिए आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं
Rajasthan Police: कॉन्सटेबल के पदों पर Physical Efficiency Test के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com