CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से अगले सप्ताह तक टर्म 1 परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड अगले सप्ताह 20 फरवरी तक कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर देगा है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 परिणाम 2021 जारी होने के बाद छात्र उन्हें आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं और अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस तरह भी चेक कर सकते हैं नतीजे (CBSE Term 1 Result Kaise Check Kare)
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in के अलावा, 10वीं, 12वीं के रिजल्ट DigiLocker ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी छात्र नतीजे देख सकते हैं. पिछले साल 10वीं, 12वीं के नतीजे उमंग ऐप पर भी उपलब्ध कराए गए थे.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम 2021-22: मूल्यांकन मानदंड
सीबीएसई के अंतिम परिणाम में टर्म 1 के परिणाम को भी शामिल किया जाएगा है. टर्म 1 के परिणाम की 50 प्रतिशत वेटेज होगी. साथ ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षा में किसी को फेल नहीं किया जाएगा. टर्म -1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर, 2021 में आयोजित की गई थी.
स्कूलों द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले विभिन्न विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी टर्म 1 अंक में शामिल किए जाएंगे.
छात्रों को टर्म 2 की परीक्षा के बाद उनकी अंतिम मार्कशीट और परिणाम मिलेंगे. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी. छात्रों को ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवालों का जवाब देना होगा. बोर्ड परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं