CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा. दोनों ही कक्षाओं की विस्तृत डेट शीट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों कों टर्म 1 परिणाम तिथि और समय के संबंध में एक आधिकारिक अपडेट का इंतजार हैं.
सीबीएसई बोर्ड की टर्म 1 परीक्षा नवंबर से दिसंबर माह में आयोजित की गई थी. इसलिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को टर्म 1 रिजल्ट का इंतजार हैं. वहीं बोर्ड ने रिजल्ट तो नहीं जारी किया टर्म 2 परीक्षा की तिथि की घोषणा जरूर कर दी है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी. छात्रों को ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवालों का जवाब देना होगा. बोर्ड परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
वहीं एक अन्य केंद्रीय शिक्षा बोर्ड, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने अपने सेमेस्टर 1 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 रिजल्ट की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड इस साल दो टर्म में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है.
छात्रों को एक बार फिर बता दें कि सीबीएसई के नतीजे digilocker.gov.in और DigiLocker ऐप और results.gov.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
CBSE Class 10th term 2 date Sheet 2022 download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू करेगा. बोर्ड जल्द ही दोनों परीक्षाओं की डेट शीट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ः CBSE Term 1 Result 2021: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट डिजिलॉकर से चेक करने का तरीका जानें
CBSE Term 1 Result Updates: कब आएंगे सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट, इस लिंक से जानें तारीख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं