विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2017

CBSE NEET 2017: ये रहा ऑल इंडिया कोटा सीटों का काउंसलिंग शेड्यूल

CBSE NEET 2017: स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीजीएचएस), भारत सरकार 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटा सीटों की काउंसलिंग उसी प्रकार करेगी जिस प्रकार पिछले वर्षों में की गई थी.

CBSE NEET 2017: ये रहा ऑल इंडिया कोटा सीटों का काउंसलिंग शेड्यूल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अखिल भारतीय परामर्श प्रक्रिया 3 जुलाई को शुरू होगी.
एमबीबीएस/बीडीएस में फर्स्‍ट ईयर सेशन 4 अगस्त से शुरू होगा.
7 मई को कराया गया था नीट परीक्षा का आयोजन
CBSE ने NEET 2017 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. अब उम्‍मीदवारों को इंतजार है काउंसलिंग से जुड़े हर अपडेट का. अखिल भारतीय परामर्श प्रक्रिया 3 जुलाई को शुरू होगी. जहां पर 470 कॉलेजों में MBBS की 65,170  सीटों और 308 मेडिकल कॉलेजों में करीब 25,730 BDS सीटों पर किसको दाखिला मिलेगा, यह तय किया जाएगा. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीजीएचएस), भारत सरकार 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटा सीटों की काउंसलिंग उसी प्रकार करेगी जिस प्रकार पिछले वर्षों में की गई थी.
 
neet all india quota online counselling

पंजीकरण, च्वाइस भरना (5 से) और संकेतक सीट: 3 जुलाई से 11 जुलाई (रजिस्‍ट्रेशन11 जुलाई 2017 को केवल 05:00 बजे तक खुलेगा)

च्‍वाइस फाइलिंग और लॉकिंग: 12 जुलाई (12 जुलाई, 2017 को केवल  5 बजे तक)

सीट आवंटन की प्रक्रिया – राउंड 1: 13 जुलाई-14 जुलाई

राउंड 1 परिणाम प्रकाशन: 15 जुलाई

पहला राउंड के खिलाफ मेडिकल अलॉटमेंट पर रिपोर्टिंग/डेंटल कॉलेज: 16 जुलाई से 22 जुलाई(शाम 05:00 बजे तक)

च्‍वाइस फाइलिंग और लॉकिंग (राउंड 2) और नया रजिस्‍ट्रेशन: 1 अगस्‍त से 4 अगस्‍त (रजिस्‍ट्रेशन शाम 05:00 बजे तक होगा)

सीट आवंटन की प्रक्रिया - राउंड 2: 5 अगस्‍त से 7 अगस्‍त

राउंड 2 रिजल्‍ट पब्लिकेशन: 8 अगस्‍त

राउंड 2 के खिलाफ अलॉटेड मेडिकल में रिपोर्टिंग/डेंटल कॉलेज: 9 अगस्‍त से 16 अगस्‍त(शाम 05:00 बजे तक)

रिक्त सीटों का राज्य कोटा में स्थानांतरण: 16 अगस्‍त (05:00 बजे के बाद)

इन मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस/बीडीएस में फर्स्‍ट ईयर सेशन 4 अगस्त से शुरू होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: