विज्ञापन
This Article is From May 18, 2021

CBSE की बड़ी घोषणा, स्कूल अब 30 जून तक सबमिट कर सकते हैं 10वीं के छात्रों के अंक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों के लिए 10वीं कक्षा के अंक सबमिट करने की समय सीमा बढ़ा दी है. 

CBSE की बड़ी घोषणा, स्कूल अब 30 जून तक सबमिट कर सकते हैं 10वीं के छात्रों के अंक
CBSE की बड़ी घोषणा, स्कूल अब 30 जून तक सबमिट कर सकते हैं 10वीं के छात्रों के अंक
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों के लिए 10वीं कक्षा के अंक सबमिट करने की समय सीमा बढ़ा दी है. अब सीबीएसई और संबद्ध स्कूल 30 जून तक छात्रों के अंक सबमिट कर सकेंगे. इसके अलावा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की रद्द की गई बोर्ड परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन अंक जमा करने की तारीखों को भी 30 जून तक बढ़ा दिया है.  कोविड-19 महामारी को देखते हुए शिक्षकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है. 

Official Notification

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के अंकों को वेबसाइट पर अपलोड करने के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, "सीबीएसई ने शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. महामारी की स्थिति, राज्यों में लॉकडाउन और संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है."

इससे पहले, सीबीएसई ने कहा था कि कक्षा 10वीं के छात्रों के अंक 11 जून तक स्कूलों को जमा करने होंगे और परिणाम 20 जून तक घोषित किया जाएगा. लेकिन अब  स्कूल 30 जून तक छात्रों के अंक जमा कर सकते हैं. यानी 10वीं का रिजल्ट जारी होने में अब देरी हो जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com