सीबीएसई ने बेंगलुरु और मैसूर में रद्द की छह स्कूलों की मान्यता

सीबीएसई ने बेंगलुरु और मैसूर में रद्द की छह स्कूलों की मान्यता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बेंगलुरु और मैसूर में एक ट्रस्ट द्वारा संचालित उन छह स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जिनके बारे में यह शिकायत की गई थी कि इन स्कूलों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अल्पसंख्यक दर्जे का प्रमाणपत्र पेश किया था।

बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि उसने बेंगलूर और मैसूर में विभिन्न स्थानों पर नेशनल एजुकेशन ट्रस्ट एवं उसके सहयोगी ट्रस्ट्रों द्वारा संचालित छह स्कूलों की मान्यता को समाप्त कर दिया है।

सीबीएसई के बयान के अनुसार, इन स्कूलों के नाम नेशनल अकादमी फार लर्निंग बश्वेश्वर नगर, नेशनल पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर, कोरामंगला राजाजी नगर, चौथा सेक्टर एचएसआर लेआउट आफ बेंगलूर और एनपीएस इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर शामिल है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com