CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है. 1 जनवरी 2023 को आने में महज नौ दिन बचे हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि CBSE बोर्ड एग्जाम की डेटशीट और एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी करेगा. हालांकि सीबीएसई ने अभी तक एडमिट कार्ड और टाइमटेबल के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षा (class 10th, 12th theory exam) के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड (admit card) और टाइमटेबल (timetable) डाउनलोड कर सकेंगे.
सीबीएसई के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट वर्क आदि जनवरी 2023 में शुरू होंगे. विस्तृत कार्यक्रम के लिए छात्रों को अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेट शीट के साथ छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की फाइनल थ्योरी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड का भी इंतजार है जो बोर्ड की इन साइटों cbse.nic.in/cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए 15 फरवरी, 2023 से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी. इसलिए, उम्मीदवार इस महीने डेटशीट जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं.
इस वर्ष, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 केवल एक बार आयोजित की जाएगी. पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था. पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर में जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मई में आयोजित की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं