CBSE CTET 2021, Exam Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का 15वां संस्करण 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा.
बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी. आवेदन करने और 19 अक्टूबर को समाप्त होगा. परीक्षा फीस का भुगतान करने का ऑप्शन 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा.
परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तिथियां उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर उपलब्ध करवाई जाएगी.
CBSE CTET 2021: कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- 'CBSE CTET 2021' लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- अब अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें और खुद को रजिस्टर करें.
स्टेप 4- अब फॉर्म को भरना शुरू करें और मांगी गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5- अब फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6- एक बार फॉर्म को चेक करें.
स्टेप 7- फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 8- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.
कितनी होगी आवेदन फीस
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए 1000 रुपये और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं