विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2020

CBSE Economics Paper Tips: इकोनॉमिक्स की परीक्षा की ऐसे करें तैयारी, ला सकेंगे फुल मार्क्स

CBSE Economics Paper: इकोनॉमिक्स का एग्जाम 13 मार्च 2020 को आयोजित किया जाएगा. हम आपको कुछ टिप्स बता रहें है, जिन्हें फॉलो करके आप इकोनॉमिक्स के सब्जेक्ट में पूरे नंबर ला सकेंगे.

CBSE Economics Paper Tips: इकोनॉमिक्स की परीक्षा की ऐसे करें तैयारी, ला सकेंगे फुल मार्क्स
CBSE 12th Economics Exam: इकोनॉमिक्स का पेपर इस बार 13 मार्च 2020 को है.
नई दिल्ली:

CBSE Class 12 Economics Paper: देशभर में इन दिनों स्टूटेंड्स परीक्षाओं में बिजी हैं. स्टूडेंट्स एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करने और अच्छे मार्क्स लाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. लेकिन कुछ सब्जेक्ट्स ऐसे होते हैं, जो कुछ स्टूडेंट्स को ज्यादा मुश्किल लगते हैं. इन्हीं में से एक इकोनॉमिक्स का सब्जेक्ट भी है. इकोनॉमिक्स के एग्जास से पहले स्टूडेंट्स काफी प्रेशर में रहते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसको बेहतर तरीके से समझा जाए तो इसमें आप पूरे 100 फीसदी नंबर भी ला सकते हैं. लेकिन पूरे नंबर लाने के लिए स्टूडेंट्स को जमकर मेहनत करनी होगी और पिछले कुछ सैंपल पेपर्स की अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी. इकोनॉमिक्स का पेपर इस बार 13 मार्च 2020 को है. 

CBSE 12th Economics Paper: ऐसा होगा एग्जाम का पैटर्न

- 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर में 20 सवाल 1 नंबर वाले पूछे जाएंगे. इसमें मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और खाली स्थान भरने होंगे. 

- इसके अलावा 4 सावल 3 नंबर वाले पूछे जाएंगे. 6 सवाल 4 नंबर वाले आएंगे और 4 सवाल 6 नंबर वाले पूछे जाएंगे. 

CBSE Economics Sample Paper और मार्किंग स्कीम ऐसे करें डाउनलोड

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक की मदद से सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Economics Sample Paper
CBSE Economics Marking Scheme

CBSE Economics Exam Tips: परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

- कई बार स्टूडेंट्स कम नंबर वाले सवालों पर जरूरत से ज्यादा समय लगा देते हैं. इस वजह से ज्यादा नंबर वाले सवालों के जवाब वो समय की कमी के रहते ठीक से दे नहीं पाते हैं, जिससे स्टूडेंट्स के नंबर कटने की आशंका ज्यादा होती है. इसलिए स्टूडेंट्स को ये सलाह दी जाती है कि वो एग्जाम में ज्यादा नंबर वाले सवालों के जवाब पहले लिखें. इसी के साथ नंबर के हिसाब से ही सवालों को समय दें और उनका उतने ही शब्दों में जवाब लिखें. 

- कई बार सवाल में पूछे जाने पर भी कुछ स्टूडेंट्स चित्र (Diagram) के साथ अपना जवाब नहीं लिखते हैं, जिस वजह से उनके नंबर्स कट जाते हैं. इसलिए ज्यादा अंक वाले सवालों को चित्र के साथ ही समझाएं. 

- इकोनॉमिक्स के न्यूमेरिकल बेस्ड सवालों को करते समय स्टूडेंट्स एक-एक अंक और डेटा का ध्यान रखें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com