
छात्रों की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विषय के हर चैप्टर को गंभीरता से पढ़ने की जरूरत
परीक्षा में डायग्राम का करें ज्यादा इस्तेमाल
कठिन टॉपिक्स की तैयारी अलग से करना जरूरी
यह भी पढ़ें: CBSE NEET UG Exam के तारीख की हो सकती है आज घोषणा
एनसीईआरटी की किताबों पर करें फोकस
बायोलॉजी की तैयारी करते समय छात्रों को हमेशा एनसीईआरटी की किताबों पर फोकस करना चाहिए. उन्हें चाहिए वह इस किताब को बार-बार पढ़ें. छात्रों को आखिरी समय में किसी नए किताब को पढ़ने से हमेशा ही बचना चाहिए. ऐसा करने से आपके कंफ्यूज हो सकते हैं.
डायग्राम बनाते समय जल्दबादी न करें
इस विषय में छात्रों को अकसर डायग्राम बनाने की जरूरत पड़ती है. परीक्ष में कई बार आप किसी प्रश्न का लंबा उत्तर लिखने की तुलना में उसे एक डायग्राम से समझा सकते हैं. ऐसा करना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा.
यह भी पढ़ें: UP Board की परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए किए गए कड़े इंतजाम
छोटे जवाब को लेकर हमेशा सावधानी बरतें
परीक्षा में कई प्रश्न ऐसे भी होते हैं जिनका उत्तर सिर्फ एक शब्द में ही देना होता है. ऐसे में आपकी एक गलती आपसे उस प्रश्न का पूरा अंक छीन सकती है. लिहाजा छोटे प्रश्नों के उत्तर देते समय सावधान रहने की जरूरत है.
प्रश्न के वेटेज के अनुसार दें उत्तर
परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए जरूरी है कि आप प्रश्न के वेटेज के अनुसार ही उत्तर दें. एक या दो नंबर के प्रश्न का उत्तर देते समय जरूरत से ज्यादा लिखने से आपका ही नुकसान है. एक तो आप परीक्षा में अपना ही समय खत्म कर रहे होते हैं दूसरा आपको ज्यादा लिखने पर भी निर्धारित अंक से ज्यादा नहीं मिलेंगे. अंक के हिसाब से सीमित शब्दों में उत्तर देना जरूरी है.
कठिन चैप्टर को नजरअंदाज करना गलत
बायोलॉजी के जेनेटिक और बायोटेक्नोलॉजी जैसे कठिन चैप्टर को भी छात्रों को अन्य चैप्टर की तरह ही पढ़ना चाहिए. आप सिर्फ इसलिए इन चैप्टर को नहीं छोड़ सकते क्योंकि यह कठिन हैं.
VIDEO: कश्मीर की इंशा ने कायम की मिसाल
कई बार रीप्रोड्क्शन, इकोलॉजी और ह्यूमन वेलफेयर जैसे कठिन चैप्टर से भी 15 से ज्यादा अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. लिहाजा सभी चैप्टर की तैयारी एक समान करना जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं