विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2019

CBSE Class 12: अकाउंटेंसी पेपर की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, आएंगे अच्छे नंबर

CBSE Exam 2020: 12वीं में अकाउंटेंसी के पेपर में A और B दो पार्ट हैं. स्टूडेंट्स एक्सपर्ट के टिप्स को फॉलो कर अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.

CBSE Class 12: अकाउंटेंसी पेपर की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, आएंगे अच्छे नंबर
CBSE Class 12 Accountancy Paper: एनसीआरटी की किताब से न्यूमेरिकल और थ्योरी की तैयारी करें.
नई दिल्ली:

सीबीएसई की 12वीं कक्षा (CBSE Class 12) के स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए क्योंकि अब परीक्षा (CBSE Exam 2020) में कम समय रह गया है. 12वीं में जिन स्टूडेंट्स के पास कॉमर्स है उन्हें अकाउंटेंसी पेपर की तैयारी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. अकाउंटेंसी के पेपर में A और B दो पार्ट हैं. पार्ट A में सभी सवाल करने जरूरी हैं. वहीं, पार्ट B में दो ऑप्शन एनालिसिस ऑफ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स और कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग होंगे. अकाउंटेंसी में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको एक सही स्ट्रेटेजी की जरूरत है. ऐसे में आप इस विषय के एक्सपर्ट के टिप्स को फॉलो कर अच्छे से पेपर की तैयारी कर अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.
 

इन टिप्स की मदद से करें अकाउंटेंसी पेपर की तैयारी
 

1. सीबीएसई के सिलेबस से अवेयर रहें. कौन सी यूनिट कितने नंबर की है इसकी जानकारी रखें और इसी के हिसाब से हर यूनिट की तैयारी के लिए समय दें.

2. जब आप सवालों की प्रैक्टिस करें तो ये ध्यान में रखें कि उनका फॉर्मेट सही हो और आपको ओवर राइटिंग न करनी पड़े.

3. हर सवाल की प्रैक्टिस के लिए समय बांटे.

4. एनसीआरटी की किताब से न्यूमेरिकल और थ्योरी की तैयारी करें.

5. रोजाना 6 से 8 नंबर वाले 5 लॉन्ग क्वेश्चन और 3 से 4 नंबर वाले 5 शॉर्ट क्वेश्चन की प्रैक्टिस करें.

6. पेपर लिखने के पहले मिलने वाले 15 मिनट का इस्तेमाल प्रभावी और सही तरीके से करें.

7. इंटरनल च्वाइल वाले सवालों में दोनों ही सवालों को पढ़ें और फिर तय करें कि कौन सा सवाल करना है.

8. क्वेश्चन हल करने से पहले इन प्वाइंट्स को ध्यान में रखें..

-सवाल में दी गई तारीखें.
- ड्राइंग्स, कैपिटल, लोन आदि में दी गई ब्याज की दर.
- चेक करें कि पूंजी (कैपिटल) तरल है या स्थिर.
- चेक करें कि साझेदारी अनुबंध शांत है या नहीं यानी कि अनुबंध में सभी शर्तें स्पष्ट है या नहीं.
- चेक करें कि डिबेंचर की कीमत और संख्या दी गई है या नहीं

9. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर्स की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. फॉर्मूले, कॉन्सेप्ट्स और याद करने वाले प्वाइंट्स की एक लिस्ट बनाएं.

10. गहन अध्ययन और व्यापक अभ्यास के बाद ही आपकी पेपर को हल करने की स्पीड बढ़ेगी. 

(ये टिप्स DPS नोएडा की शिक्षक मीनू सहगल ने दिए हैं.)

अन्य खबरें
CBSE Class 12: ऐसे करें सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा की तैयारी, बहुत काम की हैं ये 10 टिप्स
CBSE Exam 2020: 12वीं के स्टूडेंट्स ऐसे करें अंग्रेजी सब्जेक्ट की तैयारी, ये हैं एक्सपर्ट की टिप्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
CBSE Class 12: अकाउंटेंसी पेपर की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, आएंगे अच्छे नंबर
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com