CBSE Class 10 Result:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया के बारे में एक नोटिस जारी किया.
नोटिस में, CBSE ने मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में बताया है जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके अलावा, बोर्ड ने यह भी कहा है कि कक्षा 10वीं के परिणाम जून के तीसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे, इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि CBSE कक्षा 10 बोर्ड परिणाम 2021 को 20 जून तक जारी कर देगा. हालांकि, तारीख अभी तक निश्चित नहीं है.
सीबीएसई कक्षा 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया
- नोटिस के अनुसार, 80 अंकों का मूल्यांकन स्कूल द्वारा किया जाएगा.
- वर्ष के दौरान स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षणों / परीक्षाओं में उम्मीदवार द्वारा बनाए गए अंकों के आधार पर
दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के पिछले प्रदर्शन के अनुरूप अंक होने चाहिए.
- जबकि प्रत्येक विषय के लिए 20 अंक प्रत्येक वर्ष आंतरिक मूल्यांकन के लिए होंगे, 80 अंक की गणना पूरे वर्ष विभिन्न परीक्षाओं या परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी.
- सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए प्रिंसिपलों और सात शिक्षकों से मिलकर एक परिणाम समिति बनाएं, स्कूल के पांच शिक्षक गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और दो भाषाओं से होने चाहिए, और पड़ोसी स्कूलों के दो शिक्षकों को समिति के बाहरी सदस्यों के रूप में इस समिति में शामिल हो.
CBSE Class 10 Result 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "Result tab" टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब "Class 10 result 2021" रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करे.
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं