विज्ञापन
Story ProgressBack

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं में रिजल्ट में 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट को मिले 100 में से 100 अंक, इंग्लिश  में 3,990 वहीं मैथ में 722 छात्रों ने जड़ा शतक

CBSE 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल छात्रों ने कई विषयों में सौ का आंकड़ा छूआ है. इस बार 70 विषयों में कुल 23, 720 स्टूडेंट को सौ में सौ अंक मिले हैं. अनकंवेंशनल विषय पेंटिंग विषय में सर्वाधिक 6126 स्टूडेंट ने शतक जड़ा है.  

Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं में रिजल्ट में 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट को मिले 100 में से 100 अंक, इंग्लिश  में 3,990 वहीं मैथ में 722 छात्रों ने जड़ा शतक
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं में रिजल्ट में 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट को मिले 100 में से 100 अंक
नई दिल्ली:

Number of Students Who Have Score 100 in CBSE Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट सोमवार, 13 मई को जारी किया गया है. सीबीएसई रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद है, जहां से स्टूडेंट देख सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. विशेषज्ञों की राय में इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा रहा है. इस साल सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.6 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा है. वहीं इस साल बड़ी संख्या में छात्रों को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2024 में 100 में 100 अंक मिले हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 70 विषयों में कुल 23,720 विद्यार्थियों को 100 में 100 अंक मिले हैं. इस बार छात्रों को केवल परंपरागत विषयों में ही नहीं बल्कि अपरंपरागत विषयों (Unconventional Subject) में भी सौ में सौ अंक मिले हैं. अनकंवेंशनल विषय पेंटिंग में सर्वाधिक 6126 स्टूडेंट को 100 अंक में से 100 अंक मिले है. परंपरागत विषय में इंग्लिश कोर विषय टॉप पर है. इंग्लिश कोर विषय में 3 हजार 990 स्टूडेंट को 100 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर केमिस्ट्री विषय में 2 हजार 152 स्टूडेंट को 100 अंक और तीसरे नंबर पर साइकोलॉजी विषय में 2 हजार 097 छात्र-छात्राओं को 100 अंक मिले हैं. वहीं अनकंवेंशनल विषय- पेंटिंग, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, हिन्दी म्यूजिक वोकल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में भी छात्रों को 100 में 100 अंक मिले हैं.  

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं का पास प्रतिशत 93.6% और 12वीं का 87.98 रहा

100 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट की संख्या  (Number of students scoring 100 marks)

  • इंग्लिश कोर-3,990

  • केमिस्ट्री- 2, 152

  • साइकोलॉजी-1, 097

  • फिजिक्स-1, 358

  • इकोनॉमिक्स-1,258

  • अकाउंटेंसी-1,175

  • पॉलिटिकल साइंस-1,024

  • मैथमेटिक्स-722

  • हिस्ट्री-510

CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत में 0.48% की वृद्धि, Direct Link

अपरंपरागत विषय में 100 अंक पाने वाले स्टूडेंट की संख्या (Number of students score 100 marks in unconventional subjects) 

  • पेंटिंग्स-6,126

  • इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस-1,473

  • हिंदी म्यूजिक वोकल-1,462

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-218

  • त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा 

हर साल की तरह इस साल भी दक्षिण भारत का रिजल्ट अच्छा रहा है. सीबीएससी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में त्रिवेंद्रम (तिरुअनंतपुरम) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में त्रिवेंद्रम के 99.75% स्टूडेंट पास हुए हैं. विजयवाड़ा 99.60% के साथ दूसरे नंबर पर और चेन्नई 99.30% रिजल्ट के साथ तीसरे नंबर पर है.

CBSE Board 12th Result 2024 Declared Live Updates: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट घोषित, 87.98% स्टूडेंट पास, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, Direct Link

39 लाख छात्रों का रिजल्ट

इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 39 लाख छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की घोषणा की है, जिसमें विदेशी छात्र भी शामिल हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से अप्रैल तक किया गया था. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सीबीएसई 12वीं के परिणाम में तिरुवनंतपुरम रहा सबसे आगे, जानें रिजल्ट से जुड़ी 10 खास बातें
CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं में रिजल्ट में 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट को मिले 100 में से 100 अंक, इंग्लिश  में 3,990 वहीं मैथ में 722 छात्रों ने जड़ा शतक
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द, स्कूलों को डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर
Next Article
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द, स्कूलों को डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;