Number of Students Who Have Score 100 in CBSE Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट सोमवार, 13 मई को जारी किया गया है. सीबीएसई रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद है, जहां से स्टूडेंट देख सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की जांच के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. विशेषज्ञों की राय में इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम अच्छा रहा है. इस साल सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.6 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा है. वहीं इस साल बड़ी संख्या में छात्रों को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2024 में 100 में 100 अंक मिले हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 70 विषयों में कुल 23,720 विद्यार्थियों को 100 में 100 अंक मिले हैं. इस बार छात्रों को केवल परंपरागत विषयों में ही नहीं बल्कि अपरंपरागत विषयों (Unconventional Subject) में भी सौ में सौ अंक मिले हैं. अनकंवेंशनल विषय पेंटिंग में सर्वाधिक 6126 स्टूडेंट को 100 अंक में से 100 अंक मिले है. परंपरागत विषय में इंग्लिश कोर विषय टॉप पर है. इंग्लिश कोर विषय में 3 हजार 990 स्टूडेंट को 100 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर केमिस्ट्री विषय में 2 हजार 152 स्टूडेंट को 100 अंक और तीसरे नंबर पर साइकोलॉजी विषय में 2 हजार 097 छात्र-छात्राओं को 100 अंक मिले हैं. वहीं अनकंवेंशनल विषय- पेंटिंग, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, हिन्दी म्यूजिक वोकल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय में भी छात्रों को 100 में 100 अंक मिले हैं.
100 अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट की संख्या (Number of students scoring 100 marks)
इंग्लिश कोर-3,990
केमिस्ट्री- 2, 152
साइकोलॉजी-1, 097
फिजिक्स-1, 358
इकोनॉमिक्स-1,258
अकाउंटेंसी-1,175
पॉलिटिकल साइंस-1,024
मैथमेटिक्स-722
हिस्ट्री-510
अपरंपरागत विषय में 100 अंक पाने वाले स्टूडेंट की संख्या (Number of students score 100 marks in unconventional subjects)
पेंटिंग्स-6,126
इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस-1,473
हिंदी म्यूजिक वोकल-1,462
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-218
त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा
हर साल की तरह इस साल भी दक्षिण भारत का रिजल्ट अच्छा रहा है. सीबीएससी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में त्रिवेंद्रम (तिरुअनंतपुरम) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में त्रिवेंद्रम के 99.75% स्टूडेंट पास हुए हैं. विजयवाड़ा 99.60% के साथ दूसरे नंबर पर और चेन्नई 99.30% रिजल्ट के साथ तीसरे नंबर पर है.
39 लाख छात्रों का रिजल्ट
इस साल सीबीएसई बोर्ड ने 39 लाख छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की घोषणा की है, जिसमें विदेशी छात्र भी शामिल हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से अप्रैल तक किया गया था. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं