CBSE Board Exams 2020 Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावकों के मन में काफी कंफ्यूजन बना हुआ है. सीबीएसई से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं. इसके मद्देनजर सीबीएसई ने एक बार फिर नोटिस जारी करके स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी है. सीबीएसई ने इस नोटिस में बताया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है.
Press Release dated 29.04.2020 regrading CBSE Exams@DrRPNishank @HRDMinistry @OfficeOfSDhotre @PIB_India @PTI_News @DDNewslive @AkashvaniAIR pic.twitter.com/XtXvET66fm
— CBSE HQ (@cbseindia29) April 29, 2020
सीबीएसई ने अपने नोटिस में लिखा, "सीबीएसई से 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराने के बारे में कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इसके मद्देनजर सीबीएसई इस बात को दोहरा रहा है कि 10वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम 1 अप्रैल को जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ही आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को फिर से ये भी साफ किया जा रहा है कि बोर्ड की परीक्षाएं शुरू करने से 10 दिन पहले इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी. बोर्ड एग्जामिनेशन में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है. 1 अप्रैल को जारी किए गए नोटिस के अनुसार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी."
नोटिस में ये भी बताया गया है कि 1 अप्रैल को जारी सर्कुलर में 10वीं और 12वीं के सभी सब्जेक्ट के एग्जाम लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालातों का जायजा लेने के बाद आयोजित किए जाएंगे.
आपको बता दें कि 1 अप्रैल को जो सर्कुलर जारी हुआ था उसके मुताबिक, 10वीं क्लास की परीक्षाएं सिर्फ पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों के स्टूडेंट्स को ही देनी होंगी, जिनकी परीक्षाएं दंगों की वजह से बीच में ही रोकनी पड़ी थीं. बाकी स्टूडेंट्स को 10वीं की परीक्षाएं नहीं देनी होंगी.
10वीं क्लास के लिए इन सब्जेक्ट्स के होंगे एग्जाम
पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिन्दी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी.
12वीं क्लास के लिए ये एग्जाम होंगे आयोजित
पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
बाकी देश में कक्षा 12 की परीक्षाएं बिजनेस स्टडी, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव, कोर), होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस (पुराना), कंप्यूटर साइंस (नया) के लिए आयोजित होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं