CBSE Board Exams 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी.
इस खबर के आते ही ट्विटर में कुछ छात्रों ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि परीक्षा के समय के लिए उन्हें अभी और समय की जरूरत है.
जबकि कुछ ने परीक्षाएं अप्रैल-मई तक स्थगित करने के लिए कहा है, जबकि अन्य ने कहा है कि उनका सिलेबस पूरा होना बाकी है.
#EducationMinisterGoesLives Please delay cbse board exams till april
— Raj (@Raju48302372) December 26, 2020
हालांकि पोखरियाल 31 दिसंबर को सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की पुष्टि करेंगे, उन्होंने पहले पुष्टि की थी कि परीक्षाएं 2021 फरवरी के बाद आयोजित की जाएंगी.
Plzz sir held in may
— Aarav (@Aarav55928226) December 26, 2020
पोखरियाल ने कल सोशल मीडिया पर कहा, "मैं उस तारीख की घोषणा करूंगा जब 2021 में #CBSE बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुरू होगी। यह देखते हुए, उनके ट्वीट का जवाब देते हुए, एक छात्र ने लिखा: "अप्रैल तक cbse बोर्ड परीक्षा में देरी करें."
just postpone it sir...Plsss????????????????
— Shreyas R Rao (@SRRCricFan) December 26, 2020
मंगलवार को, शिक्षा मंत्री ने कहा था कि परीक्षा का आयोजन कब करना है, इस बारे में स्थिति का आकलन करने और हितधारकों के साथ परामर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा.
Sir plesae delay our board examination till March because our syllabus is not completed properly.
— Aditya Ray (@AdityaR41079652) December 26, 2020
बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण, कई स्कूलों ने छात्रों को तैयार रखने के लिए पहले से ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं