विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2023

CBSE बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं रजिस्ट्रेशन के लिए बचे हैं केवल दो दिन, नहीं कराया पंजीकरण तो नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. अब तक जिन छात्रों का बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं हुआ किया है, वे जल्दी से करें.  

CBSE बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं रजिस्ट्रेशन के लिए बचे हैं केवल दो दिन, नहीं कराया पंजीकरण तो नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा
CBSE बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं रजिस्ट्रेशन के लिए बचे हैं केवल दो दिन
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 9th, 11th Registration 2024: सीबीएसई बोर्ड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, जो दो दिन बाद खत्म होने वाले हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल बंद कर देगा. शेड्यूल की बात करें तो सीबीएसई कक्षा 9वीं, 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन 10 नवंबर 2023 तक किए जा सकते हैं. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षाओं के लिए खुद को रजिस्टर्ड नहीं कराया है, वे बिना देरी अप्लाई करें. स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर दिए गए परीक्षा संगम लिंक (Pariksha Sangam link) के माध्यम से किया जाएगा. हालांकि लेट फीस के साथ सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म को 11 नवंबर से 18 नवंबर 2023 के बीच भरा जा सकता है. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा का तारीख जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का प्रैक्टिकल

डेटा में नहीं कर सकेंगे बदलाव 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं के लिए सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. कारण कि सत्र 2024-25 में केवल उन्हीं छात्रों को दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनका पंजीकरण हुआ है. रजिस्ट्रेशन के पूरा होने के बाद डेटा में किसी प्रकारा का बदलाव नहीं किया जाएगा, चाहे वह स्टूडेंट के विषय के चुनाव या फिर, कक्षा 9वीं, 12वीं एडमिशन (ट्रांसफर वाले मामलों को छोड़कर) को लेकर हो. सीडब्ल्यूएसएन स्टूडेंट को बोर्ड द्वारा छूट प्राप्त होगी, वहीं विजुअली इंपेयर्ड स्टूडेंट को सीबीएसई रिजस्ट्रेशन फीस से छूट प्राप्त होगी. 

सीबीएसई बोर्ड के NRI स्टूडेंट

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं के भारतीय छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये है. लेट फीस के रूप में कक्षा 9वीं, 11वीं के छात्रों को 2300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि सीबीएसई बोर्ड के एनआईआर स्टूडेंट को कक्षा 9वीं के लिए 500 रुपये और 11वीं के लिए 600 रुपये देना होगा. 10 नवंबर के बाद लेट फीस के रूप में एब्रोड छात्रों को कक्षा 9वीं के छात्रों 2500 रुपये जबकि कक्षा 11वीं के छात्रों को 2600 रुपये जमा करना होगा. फीस भुगतान से पहले, स्कूल चेकलिस्ट के रूप में पंजीकरण डेटा का प्रिंट ले सकते हैं. एक बार शुल्क का भुगतान हो जाने के बाद, पंजीकरण डेटा की फाइनल लिस्ट प्रिंट की जाएगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में कोई सुधार नहीं किया जा सकेगा.  

CBSE बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख से एग्जाम की डेट-पैटर्न

डेट जमा होने पर नहीं कर सकेंगे सुधार

सीबीएसई ने सभी स्कूलों को स्टूडेंट के नाम, उनके माता-पिता के नाम सहित अन्य जानकारियों को सही-सही भरने के लिए कहा है. बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा, "सभी सीबीएसई एफिलेटेड स्कूलों को ऑनलाइन सबमिशन के साथ आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है. स्कूलों को उपयोगकर्ता आईडी के रूप में 'एफिलेशन नंबर ' का उपयोग करना होगा, जो उनके पास पहले से ही उपलब्ध है." 

NVS Admissions 2024: नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं, 11वीं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज

फिलहाल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट इसी महीने के अंत तक जारी की जा सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com