विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2018

CBSE: इंग्लिश कोर पेपर में हुआ बड़ा बदलाव, यहां चेक करें नया पैटर्न और सैंपल पेपर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन ने 12वीं क्लास (CBSE Class 12) के इंग्लिश कोर पेपर के पैटर्न में बदलाव किया है. पेपर के पैटर्न में बदलाव के बाद अब 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को कम सवालों के जवाब देने होंगे.

CBSE: इंग्लिश कोर पेपर में हुआ बड़ा बदलाव, यहां चेक करें नया पैटर्न और सैंपल पेपर
CBSE English: इंग्लिश के पेपर पैटर्न में बदवाल किया गया है.
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE Board) ने 12वीं क्लास के इंग्लिश कोर पेपर (CBSE English) के पैटर्न में बदलाव किया है. CBSE द्वारा किए गए सभी बदलाव चालू सत्र से लागू किए जाएंगे. सीबीएसई ने पैटर्न में बदलाव विभिन्न हितधारकों के फीडबैक के आधार पर किया है. पैटर्न में बदलाव एक्सपर्ट्स के साथ विचार विमर्श के बाद किया गया है. पेपर के पैटर्न में बदलाव के बाद अब 12वीं क्लास (CBSE Class 12) के स्टूडेंट्स को कम सवालों के जवाब देने होंगे. पहले पेपर में 40 सवाल होते थे, लेकिन अब से पेपर में 35 सवाल होंगे. सीबीएसई ने इंग्लिश को सैंपल पेपर जारी कर दिया है.

CBSE English (Core) New Pattern

- स्टूडेंट्स को अब 40 की जगह 35 सवालों के जवाब देने होंगे.
- सेक्शन ए (रीडिंग) में केवल दो पैसेज होंगे.
- पेपर में 5 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- 9 वेरी शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
- 3 शॉर्ट टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे.

CBSE English (Core) Sample Paper
 

देखिए इंग्लिश के पेपर में प्रश्नों के नंबर में हुए बदलाव...



अन्य खबरें
CBSE: 9वीं और 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cbse, CBSE Class 12, Cbse English, सीबीएसई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com