CBSE Class 10th Board Result 2024: इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया था. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थी. वहीं सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च को समाप्त हुई थी. ऐसे में सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा को खत्म हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब सीबीएसई 10वीं के लाखों छात्रों को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार है. उम्मीद है सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते तक जारी किया जा सकता है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में सीबीएससी बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं के नतीजे 20 मई तक जारी किए जाने की बात कही जा रही है.
CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट्स ये रहा
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 की तमाम अटकलों के बीच सीबीएसई ने अब तक 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि सीबीएसई ने डिजिलॉकर एक्सेस कोड जारी कर दिया ताकि स्टूडेंट अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव कर सकें और अपने रिजल्ट की जांच कर सकें. सीबीएसई रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा.
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 का काउंटडाउन शुरू, सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check CBSE Class 10th Result 2024
सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड़ की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर "रिजल्ट लेबल वाले लिंक पर क्लिक करें.
वर्ष 2024 के लिए कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं बोर्ड परिणामों के लिए उपयुक्त लिंक चुनें.
एक नई विंडो खुलेगी, इसमें लॉग इन करें.
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और प्रदान किया गया सुरक्षा पिन दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ आपका सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
आप भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं