विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2018

सीबीएसई के अकाउंट्स का पर्चा लीक? मनीष सिसोदिया ने की जांच की सिफारिश

जल्द कार्रवाई की जानी ज़रूरी है ताकि मेहनती छात्र सीबीएसई की इस लापरवाही का शिकार न हों.

सीबीएसई के अकाउंट्स का पर्चा लीक? मनीष सिसोदिया ने की जांच की सिफारिश
दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया. (फाइल फोटो)
Education Result
नई दिल्ली: 12वीं क्लास के अकाउंट्स के पेपर लीक की शिकायत मिली है. शिक्षा निदेशालय के अफ़सरों से इस मामले की जांच करने को कहा है और सीबीएसई से भी शिकायत की है. जल्द कार्रवाई की जानी ज़रूरी है ताकि मेहनती छात्र सीबीएसई की इस लापरवाही का शिकार न हों.

जानकारी के अनुसार कहा जा  रहा है कि कुछ लोगों के व्हाट्सऐप पर एक प्रश्नपत्र देखा गया है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं परीक्षा का अकाउंट का पेपर लीक होने की बात है. सीबीएसई ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल बनाया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही व्‍हाट्सऐप पर अकाउंट पेपर की कॉपी शेयर की जा रही थी.
 
सिसोदिया ने कहा कि व्हाट्सऐप पर पेपर लीक हुआ. हमने चेक कराया, तो अकाउंट्स का पेपर का सेट -2 से मिलता जुलता था. इसी पर जांच आदेश दिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: