विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

CBSE 10th Board Result 2017: बस कुछ ही देर में घोष‍ित होगा रिजल्ट, ट्विटर पर दिखे छात्रों के रिएक्शंस

CBSE Class 10 Result 2017: इस बीच ट्विटर ने भी रिजल्ट को लेकर बने इस सस्पेंस ने खूब ट्रेंड किया. दसवीं के नतीजों पर बने संशय और बच्चों की एंग्जाइटी को ट्विटर पर कुछ इस तरह से देखा गया.

CBSE 10th Board Result 2017: बस कुछ ही देर में घोष‍ित होगा रिजल्ट, ट्विटर पर दिखे छात्रों के रिएक्शंस
CBSE 10th Board Result: बस कुछ ही देर में घोष‍ित होगा रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा. बोर्ड ने हालांकि रिजल्ट जारी करने के समय की घोषणा नहीं की है, लेकिन बताया जा रहा है कि रिजल्ट दोपहर तक घोषित कर दिया जाएगा. इस साल करीब 16,67,573 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. इस समय इन सभी के साथ-साथ इनके परिजनों को भी बेसब्री से इंतजार है CBSE के 10th के नतीजे घोषि‍त करने का. इससे पहले यह उम्मीद जताई गई थी कि नतीजे कल यानी 2 जून को जारी होंगे. लेकिन आज बोर्ड की आधि‍कारिक बेबसाइट पर नतीजे जारी करने की घोषणा कर दी गई है.

इस बीच ट्विटर ने भी रिजल्ट को लेकर बने इस सस्पेंस ने खूब ट्रेंड किया. दसवीं के नतीजों पर बने संशय और बच्चों की एंग्जाइटी को ट्विटर पर कुछ इस तरह से देखा गया.

लोगों ने आज रिजल्ट आने पर ट्विटर पर बधाई के संदेश दिए.
 

और रिजल्ट के इंतजार में-
 

इनके क्या कहने
 

और इन्होंने अच्छे दिनों की उम्मीद लगा ली है-
 

छात्रों ने रिजल्ट के दबाव को कम करते हुए मजाकिया ट्विट भी किए हैं.
 

इन्होंने शेयर की जानकारी-
 


----------------------
डीयू एडमिशन: पीजी और रिसर्च पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन 7 जून से
UP Board Class 10, 12 Results 2017: जून के पहले हफ्ते में आ सकते हैं नतीजे
यूपीएससी परीक्षा में टॉपरों को सम्मानित करेंगे केंद्रीय मंत्री
झारखंड: 10वीं और 12वीं के नतीजे बेहद खराब, 66 स्कूल-कॉलेजों में एक भी बच्चा पास नहीं
----------------------


गौरतलब है कि बस कुछ ही देर में 10वीं के नतीजे घोषि‍त होने वाले हैं. यह एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे. मॉडरेशन पॉलिसी और दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद 12वीं के परीक्षा परिणाम में भी देरी हुई थी और बोर्ड ने 28 मई को नतीजे जारी किए थे. 12वीं के रिजल्ट में इस बार 1.03 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com