CBSE Exam 2020: उत्तर पूर्वी दिल्ली (Northeast Delhi) के केंद्रों पर सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से तय शेड्यूल के हिसाब से होंगी. सीबीएसई ने रविवार को इसके संबंध में एक नोटिस जारी किया है. सीबीएसई के नोटिस के मुताबिक 02.03.2020 से उत्तर पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams) डेट शीट में दिए गए शेड्यूल के हिसाब से ही होंगी. बोर्ड ने कहा कि परीक्षाएं कराने में और देरी से पेशेवर कोर्स में प्रवेश के अवसर प्रभावित हो सकते हैं.
बोर्ड ने बताया कि हमने दिल्ली पुलिस के साथ परामर्श किया है और बोर्ड परीक्षाएं सुचारू रूप से कराई जा सकती हैं. CBSE ने दिल्ली पुलिस कमीशनर को पत्र लिख कर परीक्षा केंद्रों में और आसपास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने का अनुरोध
किया है ताकी छात्र आसानी से परीक्षा दे सकें.
सीबीएसई ने कहा कि जो छात्र 7 मार्च तक की परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकते उनके लिए बोर्ड बाद में परीक्षाएं कराने को तैयार है. सीबीएसई ने स्कूलों के प्रिंसिपल को ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट सौंपने को कहा है जो 7 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं